प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मध्य प्रदेश में आज ‘राष्ट्रीय रक्ताल्पता उन्मूलन मिशन’ की करेंगे शुरुआत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के लालपुर गांव में लोगों में राष्ट्रीय सिकल सेल रक्ताल्पता उपचार अभियान-2047 की शुरुआत करेंगे। सिकल सेल एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है जिसमें खून की कमी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित के खून में ऑक्सीजन पहुंचाने वाली लाल रक्त कणिकाओं की कमी हो जाती है।

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन करोड़ सत्‍तावन लाख कार्ड का वितरण कार्यक्रम भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव जायेंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत व्यवस्था की उपलब्धता संबंधी कानून के अंतर्गत बनी समितियों के सदस्यों से मिलेंगे। वे जनजातीय-बहुल गांवों के फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे और उनके साथ भोजन में भी शामिल होंगे।

Comments are closed.