प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राज्यों के एनडीए सांसदों से करेंगे मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री आज शाम उत्तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री आज ही तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के एनडीए सांसदों के साथ भी वार्ता करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र तथा पश्चिम बंगाल झारखंड और ओडिशा के एनडीए सांसदों के साथ बैठक की थी। इन समूहों का गठन एनडीए घटकों के चुनाव के दौरान अधिक तालमेल बिठाने के लिए किया गया है।

Comments are closed.