समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17सितंबर। देश को एक नई मुकाम पर पहुंचाने वाले, दुनिया भर में भारत को प्रसिद्धि दिलाने वाले और दुनिया भर के लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शुक्रवार, 17 सितंबर को 71वां जन्मदिन है।
उनके जन्मदिवस के इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं, विरोधी दलों और हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और ट्वीट कर कहा कि”भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देशवासियों पर देवशिल्पी की कृपा सदैव बनी रहे और हमारा देश प्रगति और समृद्धि की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे”।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।”
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ”देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बीजेपी और पीएम मोदी के प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाले राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पोस्ट किया, “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी।”
‘
बता दें कि पीएम मोदी के बर्थ डे पर भाजपा ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है। इस अभियान को “सेवा और समर्पण अभियान” नाम दिया गया है। ये अभियान 7 अक्तूबर को खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे।
Comments are closed.