70 मिलियन ( 7 करोड़) फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र नेता बने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 जुलाई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान सबसे देश में ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके है। जी हां यह बात हम नही कह रहे है बल्कि सोशल मीडिया इसका जीता- जागता सबूत है। क्योंकि आज तारिख में ट्वीटर पर पीएम मोदी के 70 मिलियन ( 7 करोड़) फॉलोअर्स है जो अपने आप में एक सबसे बड़ा सबूत है कि देश में ही नही बल्कि विश्व में उनकी ख्याति फैली हुई है। उनके पहले ये खिताब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम था और पीएम मोदी के बाद यह खिताब परम पावन पोप फ्रांसिस को जाता है क्योंकि ट्विटर पर पोप भी एक विश्व नेता के रूप में प्रसिद्ध है जिसके सभी भाषाओं में 53 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर 30.9 मिलियन से अधिक अनुयायियों के साथ ट्विटर पर तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बने हुए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी स्वयं 2,349 लोगों को फॉलो करते हैं।

बता दें कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब 2009 में वे ट्वीटर पर शामिल हुए थे और नवंबर 2011 तक उनके फॉलोवर्स का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया।

जुलाई 2020 में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन ( 6 करोड़) थी और अब एक साल बाद जुलाई 2021 में फॉलोअर्स की संख्या में करीब एक करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल ठीक उसी तरह करते हैं जैसे कोई आमनेता करता है। लेकिन उनकी खासियत यह कि वे ट्वीटर पर भी हमेशा देश के युवाओं को प्रेरणादायक विचार सांझा करते है साथ ही उन्हें रोजगार तथा अन्य कार्यों के लिए उनका उत्साहवर्धन बखुबी करते है। इसके अलावा वे अपनी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करते हैं, भारत को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में बात करते हैं और अपने देश और अन्य लोगों के बीच कूटनीति के बारे में ट्वीट करते हैं।
मोदी नियमित रूप से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर भारत के अंदर और बाहर साथी राजनेताओं और देश के सभी सम्मानजनक लोगों को जन्मदिन की बधाईयां देते हैं, इतना ही नहीं वे देश में जगह जगह पर घटित हो रहे दुर्घटनाओं पर ध्यान देते है साथ ही पीड़ितो की मदद भी करवाते है।
वे स्वच्छ भारत अभियान, महिला सुरक्षा और अलग अलग अभियान के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है।
उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल किया है। बता दें कि 2018 में भी एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में पीएम मोदी को दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में स्थान दिया गया था।
पीएम मोदी एकमात्र ऐसे नेता है जो अपने विरोधियों को भी बड़ी शालिनता से जवाब देते है। अभी कुछ माह पहले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर का दावा किया गया एक चैट भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने साफतौर पर यही कहा था कि मोदी देश के एकमात्र लोकप्रिय नेता और विपक्षी दलों के पास ऐसे कोई चेहरा नही है जो 2024 में उनके विपरित उतारा जा सके।
बता दें कि पीएम मोदी साल 2020 में भी अगस्त मीहने से लेकर अक्टूबर के बीच तक ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्च के साथ ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पर रहे थे।
पीएम मोदी रेडियो प्लेटफार्म के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम में भी जनता से रूबरू होते है। उनका समय समय पर सभी त्योंहारों पर जनता को बधाई देना और जनता के साथ लगाव और हमारी संस्कृति को विदेश में पहुंचना ही है जो उन्हें देश में ही नही पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाता है।

Comments are closed.