समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सिंतबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
”आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। सामाजिक सुधार और हाशिए के लोगों के उत्थान के प्रति उनका अटूट समर्पण हमें आज भी प्रेरित करता है। निस्वार्थता और एकता की उनकी विरासत आने वाली सदियों तक मानवता का मार्गदर्शन करे।”
Paying homage to Acharya Vinoba Bhave on his birth anniversary. His unwavering dedication to social reform and upliftment of the marginalised continues to inspire us. May his legacy of selflessness and unity guide humanity for centuries to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2023
Comments are closed.