प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने भारत के लोकतंत्र को सशक्‍त बनाने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों का स्‍मरण किया और कहा कि उनका निस्वार्थ सेवाभाव देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। वे जीवनपर्यंत भारतीय लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में प्रयासरत रहे। उनका निस्वार्थ सेवा भाव देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

Comments are closed.