समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस एवं करुणा को भी याद किया। प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है;
“मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके साहस एवं करुणा को याद करता हूं। उनका जीवन कई लोगों के लिए शक्ति का स्रोत है।”
I pay homage to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Parkash Utsav and recall his courage as well as compassion. His life remains a source of strength for several people. pic.twitter.com/kEeLqkmwu6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
Comments are closed.