समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 01नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 की भारत की अध्यक्षता के समापन और पिछले वर्ष के दौरान विभिन्न तरीकों से वसुधैव कुटुंबकम्- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के सिद्धांतों को सुदृढ़ करने पर अपने विचारों को कलमबद्ध किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“अब जबकि भारत ने जी20 की अध्यक्षता का कार्यकाल पूरा कर लिया है, मैंने इस बारे में अपने कुछ विचारों को कलमबद्ध किया कि कैसे पिछले वर्ष के दौरान विभिन्न तरीकों से वसुधैव कुटुंबकम्- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के सिद्धांतों को मजबूत किया गया। भारत ने सतत विकास को आगे बढ़ाने, महिलाओं को सशक्त बनाने, बहुपक्षवाद को मजबूत करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान केन्द्रित किया। https://nm-4.com/Fy2eo6
As India completes the G20 Presidency, penned a few thoughts on how the principles of Vasudhaiva Kutumbakam- OneEarth, One Family, One Future were reinforced in various ways through the year gone by. India focused on furthering sustainable development, empowering women,…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
Comments are closed.