समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक कैलाश खेर के नये गीत ‘काशी स्तुति’ के लिए उनकी सराहना की है।
मोदी ने अमर एवं अविनाशी काशी की महिमा को नमन भी किया और कहा कि भक्ति भाव से भरी इस गीत की प्रस्तुति मनमोहक है। कैलाश खेर द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम! भक्ति भाव से भरी आपकी ये प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली है।
जय बाबा विश्वनाथ!”
अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम! भक्ति भाव से भरी आपकी ये प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली है।
जय बाबा विश्वनाथ! https://t.co/9ehTylH0N9
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2023
Comments are closed.