समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01सितम्बर। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ने कोविड-पूर्व स्तर को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की है।
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पर डाली एक पोस्ट में जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या ने कोविड-पूर्व के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है और यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। दस फरवरी, 2020 को दिल्ली मेट्रो के दैनिक यात्रियों की संख्या जहां 66,18,717 थी, वहीं 28 अगस्त, 2023 को यह बढ़कर 68,16,252 हो गई।
प्रधानमंत्री ने जवाबी X पोस्ट में कहाः
“बढ़िया खबर। हमारी सरकार लगातार सुनिश्चित करती रहेगी कि हमारे सभी शहरी केंद्रों में आधुनिक और आरामदेह सार्वजनिक यातायात उपलब्ध हों।”
Wonderful news. Our Government will continue working to ensure our urban centres have modern and comfortable public transport. https://t.co/fe6fXPwhGR
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2023
Comments are closed.