प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना द्वारा बुल्गारिया के अपहृत जहाज “रुएन” को बचाये जाने के संबंध में बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति के आभार संदेश का दिया जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय नौसेना द्वारा बुल्गारिया के अपहृत जहाज “रूएन” और उसमें सवार 7 बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल के सदस्यों को बचाये जाने के संबंध में बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति रुमेन रादेव के आभार संदेश का जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती एवं आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की और जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति, आपके संदेश की सराहना करते हैं। हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। भारत नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती एवं आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Comments are closed.