प्रधानमंत्री ने रामायण के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन और मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए श्री राम भक्ति के भजन और कथाएं कीं साझा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामायण के भावुक शबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाया भजन साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर सभी को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का स्मरण करा रहा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा है;
“अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है। #ShriRamBhajan ”
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
Comments are closed.