समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से संदेश साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में कहा:
“सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी जगह शांति, समृद्धि और खुशहाली हो। यह त्योहार केरल की गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाता है और दुनिया भर में मलयाली समुदाय द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।”
ओणम, केरल का प्रमुख त्योहार है जो हर साल पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। यह फसल के मौसम के आगमन का प्रतीक है और महाबली की कथा से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री के इस संदेश के साथ, उन्होंने देशवासियों के बीच प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया है।
Wishing everyone a joyous Onam. May there be peace, prosperity and wellness all over. This festival celebrates the glorious culture of Kerala and is marked enthusiastically by the Malayali community all over the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2024
Comments are closed.