प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ड्यूमा बोको को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 नवम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री ड्यूमा बोको को उनकी विजय पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में श्री बोको को उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और भारत-बोत्सवाना के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा:

“बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाइयां @duma_boko। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

प्रधानमंत्री के इस संदेश से दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है, जो आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सहयोग में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.