प्रधानमंत्री ने मातृ प्रेम की प्रतीक देवी स्कंदमाता से मांगा आशीर्वाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता की प्रतीक देवी स्कंदमाता से उनके सभी भक्तों के लिए आशीर्वाद देने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने देवी की प्रार्थना (स्तुति) का पाठ भी साझा किया।

अपनी एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“नवरात्रि में आज ममता की प्रतीक देवी स्कंदमाता की विशेष पूजा होती है। देवी मां आप सभी उपासकों को नवचेतना एवं नवसृजन का आशीर्वाद दें, यही कामना है।”

Comments are closed.