प्रधानमंत्री आज मुंबई में 141वें अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का शुभारम्‍भ करेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,14 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मुम्‍बई में 141वीं अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का उद्घाटन करेंगे। भारत में इस सत्र का आयोजन लगभग 40 वर्ष बाद हो रहा है। पिछली बार इसका आयोजन नई दिल्‍ली में 1983 में 86 वें सत्र के लिए हुआ था।

समिति के सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्‍य के संबंध में महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। इस सत्र में समिति के अध्‍यक्ष थॉमस बाक, कई मशहूर खिलाड़ी और खेल संघों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

सूचना प्रसारण, युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मुम्‍बई में जाने-माने खिलाड़ियों और अंतर्राष्‍ट्रीय खेल संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इन बैठकों में क्रीडा विज्ञान और चिकित्‍सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता का आदान-प्रदान हुआ ताकी भारतीय एथलीटों के स्‍वास्‍थ्‍य और प्रदर्शन को बेहतर बनाया जा सके, प्रशिक्षण के तौर-तरीकों तथा उपकरण को बेहतर बनाने के लिए साझा अनुसंधान किया जा सके और अन्‍य क्षेत्रों की तरह खेल में भी डिजिटल कोचिंग और प्रशिक्षण का उपयोग किया जा सके।

Comments are closed.