समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 सिंतबर। G20 शिखर सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. 8 सितंबर मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात करेंगे. 9 सितंबर को यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता होगी. 10 सितंबर को फ्रांस, कोमोरोस, तुर्किए, UAE, दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील, कनाडा और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात बातचीत होगी.
नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. 8 सितंबर मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात करेंगे. 9 सितंबर को यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता होगी. 10 सितंबर को फ्रांस, कोमोरोस, तुर्किए, UAE, दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील, कनाडा और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात बातचीत होगी.
प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. सूत्रों ने बताया कि मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे आज शाम को अपने सरकारी आवास पर तीन देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. मीडिया संवाददाता ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाक़ात शाम 4:45 बजे होगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाक़ात शाम 5:30 बजे होगी.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाक़ात शाम 7:45 बजे होगी. बाइडेन के लिए डिनर का भी आयोजन किया गया है.
पहले इन देशों के नेताओं से अपने आवास पर मिल चुके हैं मोदी
मिली जानकारी के अनुसार, जो बाइडेन सीधे एयरपोर्ट से पीएम मोदी के सरकारी आवासा पर जाएंगे. पीएम मोदी पहली बार अपने सरकारी आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे. इसके पहले हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरों में द्विपक्षीय मुलाकातें हैदराबाद हाऊस समेत अन्य स्थानों पर हुई है. राष्ट्रपति बाइडन जून 2023 के पीएम मोदी के आधिकारिक अमेरिका दौरे में उन्हें व्हाइट हाउस के आवासीय क्षेत्र में यलो रूम लेकर गए थे.इससे पहले 2012 में मनमोहन सिंह और 2018 में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भी 7RCR आमंत्रित किया था. अन्य विश्व नेताओं से भी पीएम मोदी अपने सरकारी आवास पर मिलते रहे हैं.
बता दें कि विश्व के नेताओं के साथ बातचीत में कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी. पर्यावरण और सामरिक मुद्दे पर चर्चा प्रमुख रूप से हो सकती है.
Comments are closed.