समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष महामहिम उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की।
दोनों आगंतुकों ने भारत की जी20 की अध्यक्षता की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।
बैठक के दौरान अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन, वर्तमान में जारी मुक्त व्यापार समझौते संबंधी बातचीत, जलवायु परिवर्तन और लाइफ, डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) सहित भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
नेताओं ने 9 सितंबर 2023 को लॉन्च किए गए भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी चर्चा की। उनका मानना है कि गलियारे का शीघ्र कार्यान्वयन होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने गलियारे के अंतर्गत सौर परियोजनाओं की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
Comments are closed.