प्रधानमंत्री ने क्वाड कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में लिया भाग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,22 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड लीडर्स समिट के दौरान आयोजित क्वाड कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन जूनियर द्वारा किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के लिए राष्ट्रपति बाइडेन की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्दप्रशांत देशों में किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में सहायक होगा। भारत भी ग्रीवा कैंसर की व्यापक जांच और उसके टीके के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत हिन्दप्रशांत क्षेत्र में कैंसर की जांच और निदान के लिए 7.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान देगा। इसके साथ ही, भारत कैंसर की रोकथाम के लिए रेडियोथेरेपी और क्षमता निर्माण में भी सहयोग करेगा। भारत ने गावी और क्वाड के तहत टीकों की 40 मिलियन खुराक की आपूर्ति का भी उल्लेख किया।

क्वाड कैंसर मूनशॉट पहल के अंतर्गत, क्वाड नेताओं ने हिन्दप्रशांत क्षेत्र में ग्रीवा कैंसर से संबंधित देखभाल के अंतराल को पाटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर एक संयुक्तकैंसर मूनशॉट फैक्ट शीटभी जारी की गई।

 

Comments are closed.