प्रधान सचिव ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पुलिस के संरक्षण में हो रहा है अवैध खनन

समग्र समाचार सेवा
पटना, 18मई। बिहार में नीतीश के पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस की पोल सरकार के एक आलाधिकारी ने ही खोल दी है। बिहार के खान औऱ भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने DGP औऱ बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। प्रधान सचिव ने कहा है कि बिहार में पुलिस के संरक्षण में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कड़े कदम उठाये जायें।

खान औऱ भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने लिखा है कि विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद बिहार के कई जिलों में बडे पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है, बालू का अवैध खनन रूकवायें बल्कि उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करें जिनके संरक्षण में ये खेल हो रहा है।

प्रधान सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार के पांच जिलों पटना, भोजपुर, सारण, औऱंगाबाद और रोहतास जिले में बालू खनन का ठेका लेने वालों ने सरकार को लिख कर दे दिया था कि वे एक मई से बालू घाटों का संचालन नहीं करेंगे। बालू घाटों का ठेकेदार द्वारा संचालन बंद किये जाने के बाद अवैध कारोबार की आशंका बढ़ गयी थी। लिहाजा खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी संबंधित जिलों के डीएम औऱ एसपी को सचेत किया था औऱ उनसे नियमित कार्रवाई करने को कहा था।

Comments are closed.