समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अप्रैल। विश्व हिन्दू परिषद भगवान महावीर के जीवन व शिक्षाओं से प्रेरणा ही आगे बढ़ रहा है। विहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायक राव देशपांडे ने आज यह भी कहा कि भगवान महावीर के त्याग, करुणा, सत्य, अहिंसा व अपरिग्रह के सिद्धांत आज के बदले हुए वैश्विक परिदृश्य में पहले से भी अधिक आज सार्थक हैं।
यही वे मूलभूत सिद्धांत हैं जिन पर चलकर हम कोरोना जैसे संकट को भी हरा सकते हैं। विश्व शांति, बंधुत्व व विकास का मार्ग यदि कहीं से निकलता है तो वह भगवान महावीर जी की शिक्षाओं से ही संभव है।
दक्षिणी दिल्ली के राम कृष्ण पुरम स्थित विश्व हिन्दू परिषद मुख्यालय के सभागार में कोरोना संबंधी मापदंडों का पालन करते हुए आयोजित श्री महावीर जयन्ति कार्यक्रम में श्री देश पांडे के अतिरिक्त विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महा-मंत्री श्री कोटेश्वर शर्मा, केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य श्री धर्म नारायण शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रशांत हरतालकर तथा केन्द्रीय सह-मंत्री व अखिल भारती सह-सेवा प्रमुख अजय पारिख ने भी भगवान महावीर जीवन चरित्र व उनकी महान शिक्षाओं पर आज प्रात:काल अपने विचार रखे।
Comments are closed.