“साल 2012-13 से पहले उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत कम संतोषजनक थी”:प्रल्हाद जोशी
मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एनयूपीपीएल तापीय विद्युत संयंत्र के निर्माण की समीक्षा की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12फरवरी।केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने घाटमपुर (कानपुर) स्थित नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस दौरे में कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा भी मंत्री के साथ थे। उन्होंने इस परियोजना की प्रगति का आकलन किया।
एनयूपीपीएल, एक कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत संयंत्र है। यह नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उत्तर प्रदेश सरकार) का एक संयुक्त उद्यम है। केंद्रीय मंत्री ने एनयूपीपीएल के परिसर में पौधारोपण भी किया।
मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि इतने बड़े संयंत्र में सभी उपकरण और मशीनरी मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 85 फीसदी काम हो चुका है और संयंत्र के बाकी तीन विभागों में कार्य प्रगति पर है। इनमें बॉयलर और टर्बाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जुलाई में इसकी पहली इकाई का उद्घाटन करने के उद्देश्य से नेवेली लिग्नाइट के सीएमडी को हर 15 दिनों में एक विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा श्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि रेलवे लाइन और जलापूर्ति का काम भी पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि विकास के लिए विद्युत बहुत जरूरी है। साल 2012-13 से पहले उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत कम संतोषजनक थी।
Comments are closed.