प्रियंका ने महाकाल लोक की मूर्तियों के टूटने को लेकर किया हमला, बीजेपी सरकार ने भगवान को भी नहीं बख्शा
समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 12जून।कांग्रेस नेता व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को जबलपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर संबोधित करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमला किया है. प्रियंका गांधी ने महाकाल लोक में तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों को लेकर कहा, भाजपा सरकार ने भगवान को भी नहीं बख्शा.
प्रियंका गांधी ने कहा, इनके(बीजेपी ) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है. यहां आकर घोषणाएं करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं। बड़ी-बड़ी बाते होती हैं, डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की बाते होती हैं. ये हिमाचल और कर्नाटक में भी यही कहते थे. जनता ने इन्हें दिखा दिया कि ये डबल इंजन की बाते बंद करो और काम करो नहीं तो निकाल देंगे.
प्रियंका गांधी ने दावा किया, पिछले तीन वर्ष में भाजपा शासन द्वारा मध्य प्रदेश में केवल 21 सरकारी नौकरियां दी गईं.प्रियंका गांधी ने कहा, दो इंजन, तीन इंजन की कई सरकारें देखीं, लेकिन हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के लोगों ने मुहतोड़ जवाब दिया. प्रियंका वे (भाजपा) यहां आते हैं और घोषणाएं करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. वे डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की बात करते है. वे हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी यही कहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें दिखा दिया है कि उन्हें डबल इंजन की बात बंद करनी चाहिए और काम करना शुरू करना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने कहा, राजनीति में भी धर्म जैसी आस्था होनी चाहिए. नेताओं के दिलों में भी जनता और देश के प्रति ऐसी ही आस्था होनी चाहिए. जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, उनके दिल में भी देश के प्रति यही आस्था थी.वह साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत इस रैली से की है.
प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. इसके बाद करेंगी, जबलपुर को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. प्रियंका की यात्रा के लिए शहर में कई जगह बजरंगबली के कट आउट लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्य के प्रभारी पार्टी महासचिव जे.पी. अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के साथ प्रियंका गांधी ने ग्वारीघाट में नर्मदा के किनारे पूजा की. स्थानीय विधायक तरुण भनोट ने प्रियंका गांधी को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की. नेताओं ने नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया.
Comments are closed.