प्रियंका गांधी ने किया ऐलान- यूपी विधानसभा चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अक्टूबर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज (मंगलवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया और कहा कि आज हमारी पहली प्रतिज्ञा में तय किया गया है कि यूपी के आने वाले विधान चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी।

उन्होंने कहा कि आज सत्ता में नफरत को बोलबाला है, मैं उसको बदलना चाहती हूं और मुझे लगता है कि इसे महिलाएं बेहतर तरीके से बदल सकती हैं. अगर देश को जातिवाद और धर्म की राजनीति से निकाल कर समता की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे आना पड़ेगा।

Comments are closed.