दोबारा कोरोना संक्रमित हुईं प्रियंका गांधी, खुद को घर में आइसोलेट किया
इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं थी. तब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना संक्रमित हो गई हैं. आज बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में आइसोलेट रहूंगी.
मालूम हो कि इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं थी. तब उनकी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब दोनों नेताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकतार्ओं द्वारा हवन किया गया.
संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रियंका सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन में चली गईं थीं. प्रियंका ने कहा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए थे कि वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.’ इस साल जून में संक्रमण से पहले सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था और अगले दिन परीक्षण में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं. उन्होंने भी चिकित्सकीय सलाह के अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया.
Comments are closed.