प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने के लिए की मांग
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20 नवंबर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की।
लखनऊ के कौल हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कल आपने किसानों पर तीन काला कृषि कानून थोपने के अत्याचारों को स्वीकार किया और उन्हें वापस लेने की घोषणा की। देश ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई क्रूरता को देखा और किसानों को अपनी कार से मारने का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले में शुरू से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की। आप यह भी जानते हैं कि किसानों को अपनी कार से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा है। राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा देखकर ऐसा लगता है कि सरकार किसी खास आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा, “यदि किसानों के बारे में आपकी मंशा स्पष्ट है, तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ मंच साझा न करें। उसे खारिज करो।”
उन्होंने आगे लिखा कि ‘महोदय, मैं लखीमपुर के शहीद किसानों के परिजनों से मिली हूं। वे असहनीय पीड़ा में हैं। सभी परिवारों का कहना है कि वे सिर्फ अपने शहीद परिजनों के लिए न्याय चाहते हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बने रहते हुए उन्हें न्याय की कोई आस नहीं है। लखीमपुर किसान नरसंहार मामले में जांच की हालिया स्थिति उन परिवारों की आशंका को सही साबित करती है। देश की कानून व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार गृह मंत्री अमित शाह जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपके उसी मंत्री के साथ मंच साझा करते हैं।
[pdfjs-viewer url=”https://www.globalgovernancenews.com/wp-content/uploads/2021/11/Priyanka-Gandhi-letter-to-PM-Modi-Minister-of-State-for-Home-Ajay-Mishra-sacked-converted.pdf” attachment_id=”48261″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
Comments are closed.