प्रमुख ट्रांसपोर्टर-सिख नेता टीएस वजीर का निधन, हत्या की आशंका

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 9 सितंबर। पूर्व एमएलसी, प्रमुख ट्रांसपोर्टर और जम्मू-कश्मीर गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड के प्रधान टीएस वजीर का आज दिल्ली में के मोती नगर में स्थित उनके निवास स्थान पर शव मिला है। वह जम्मू-कश्मीर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता थे। वह पूर्व जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के एमएलसी भी रहे। वह फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के काफी नजदीकी समझे जाते थे। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
टीएस वजीर जेएंडके के डिस्ट्रीक्ट गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चेयरमैन रह चुके है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में त्रिलोचन सिंह वजीर जी मेरे सबसे प्रिय मित्र की हत्या से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। उन्होंने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष के रूप में बहुमूल्य सेवाएं दी हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Comments are closed.