केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का प्रमोशन, राज्यसभा में मिली यह अहम जिम्मेदारी…

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बड़ा प्रमोशन मिला है। पीयूष गोयल को राज्यसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पीयूष गोयल अब राज्यसभा में सदन के नेता होंगे. गोयल हाल में राज्यपाल बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे. थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, केंद्रीय कैबिनेट में हुए बड़े फेरबदल के दौरान पीयूष गोयल का भी मंत्रालय बदला है।
पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय की जगह अब वाणिज्य मंत्रालय, उपभोक्ता एवं खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय और टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का प्रभार है।
गोयल को यह अहम जिम्मेदारी 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के कुछ दिनों पहले ही मिली है। बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक निर्धारित किया गया है।

 

Comments are closed.