सरकार की धान खरीद नीति के खिलाफ दिल्ली में धरना, टिकैत को साथ लाए केसीआर

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। केंद्र सरकार की धान खरीद की जो पॉलिसी है, उसका अब विरोध हो रहा है। कई किसान संगठनों के नेता राजधानी दिल्ली आए हैं और बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों के साथ धरना शुरू किया गया है। तेलंगाना के सांसदों, एमएलसी और अन्य नेताओं द्वारा आयोजित इस धरने में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी नजर आ रहे हैं।

अभी जो फसल खरीद की नीति हैवो सही नहीं

राकेश टिकैत के साथ ही धरने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी नजर आए। राव की पार्टी के नेताओं का कहना है कि, वे केंद्र की धान खरीद नीति के खिलाफ हैं। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं टीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि, अभी जो फसल खरीद की नीति है, वो सही नहीं है। हमारे किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है।

हम एक साझा खरीद नीति की मांग करते हैं

कविता बोलीं, “हम केंद्र सरकार से उचित दाम में किसानों की फसल की खरीद करने का अनुरोध कर रहे हैं। इसके लिए हम एक साझा खरीद नीति की मांग करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार हमारी मांग को मान ले।” राकेश टिकैत की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि, राकेश टिकैत इससे पहले भी कृषि मुद्दों पर सीएम के चंद्रशेखर राव से बात कर चुके हैं और अब वह यहां हमारा समर्थन करने आए हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा फिर आंदोलन की राह पर

उधर भारत बंदसंयुक्त किसान मोर्चा फिर आंदोलन की राह पर निकलने की तैयारी पर है। एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए मोर्चा 28 को भारत बंद के दौरान ट्रैक्टर मार्च निकालेगा।

Comments are closed.