राजस्थान : वेतन विवाद में आईपीएस अमृता दुहान कोर्ट पहुँची

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 2 अगस्त: राजस्थान कैडर की 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी डॉ. अमृता दुहान ने वेतन निर्धारण (पे फिक्सेशन) से जुड़े मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) की जयपुर पीठ में याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई हाल ही में 28 जुलाई को हुई।

डॉ. अमृता दुहान, जो वर्तमान में श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर कार्यरत हैं, हरियाणा की निवासी हैं। उन्होंने यह केस तब दायर किया जब उनकी बार-बार की गई शिकायतों और अनुरोधों को राज्य सरकार द्वारा अनदेखा किया गया।

उसी दिन यानी 28 जुलाई को एक अन्य आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के मामले की भी सुनवाई हुई। पंकज चौधरी 2009 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) पद पर प्रमोशन न देने से संबंधित मुद्दों पर आपत्ति जताई थी। उनका मामला “पंकज चौधरी बनाम राज्य सरकार” शीर्षक से सूचीबद्ध है।

दोनों अधिकारियों के मामलों ने राजस्थान में आईपीएस कैडर के भीतर प्रशासनिक पारदर्शिता और सेवा शर्तों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.