इन्फ्रास्ट्रक्चर सैक्टर में अभिनव पहलों के लिए राजस्थान का जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को किया गया पुरस्कृत

केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी से राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने किया पुरूस्कार ग्रहण

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। नई दिल्ली के इंडिया हेबीटेट सेंटर में सोमवार को आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) के 52वें स्थापना दिवस पर केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सैक्टर में विभिन्न अभिनव पहलों के लिए राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पुरस्कृत किया ।
पुरी से यह पुरूस्कार राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत और वित्त विभाग के निदेशक (बजट) श्री बृजेश किशोर शर्मा ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया।
आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) के 52वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली के इंडिया हेबीटेट सेंटर में इस भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Comments are closed.