डॉ विजय जॉली के नेतृत्व में भारत और नेपाल की दोस्ती बढ़ाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर। डॉ विजय जॉली अध्यक्ष दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में भारत और नेपाल की दोस्ती बढ़ाने के लिए 9 सितंबर को दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डियॉ में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए। सभागार में इतने लोग मौजूद थे कि वहां भीड़ जैसा प्रतीत हो रहा था। सभागार में प्रसिद्ध नेपाली गायक आनंद कार्की ने नेपाली सामाजिक नेता कृष्णा अधिकारी द्वारा रचित “नेपाल भारत की दोस्ती आज की नही सदियों की” पर बनें गानें को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञात रहे कृष्णा अधिकारी पिछले 15 वर्सों से भारत में रह कर सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है।

विदेश राज्यमंत्री, भारत सरकार डॉ राजकुमार रंजन सिंह मुख्य अतिथि रहे। भारत में नेपाली राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा व राज्यसभा सांसद भूवनेश्वर कालिता विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय जॉली दिल्ली स्टडी ग्रुप अध्यक्ष व पूर्व दिल्ली विधायक ने की।

अध्यक्षीय भाषण में डॉ जॉली ने बताया कि इस वर्श भारत व नेपाल के बीच में राजनियक संबंदओं के 75 वर्ष पूरे हुए है। “भारत की प्रथम पड़ोस नीति” के अंतर्गत, वर्ष 2014 के उपरांत पीएम मोदी की 5 नेपाल यात्राओं ने दोनों देशो के संबंध मजबूत किए है। आज दोनो देशो के बीच यात्रा के लिए बीजा अनिवार्य नही है। 32, 000 नेपाली “गोरखा रेजिमेंट” भारतीय सेना में भारत की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। भारत में रह रहे 1 करोड़ से अधिक नेपाली भारत के विकास में भागीदार है। रोटी- बेटी के संभंधों के कारण भारत नेपाल दोस्ती को डॉ जॉली ने अटूट बताया।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों में रोमानिय मानद महावाणिज्यिक दूत विजय मेहता अर्जन्टीना राजदूत हूमो जेवियर गोब्बी, चीन, वियतमान, कोरिया, श्रीलंका के राजनयिक व तिब्बत के धार्मिक लामा सहित गुजरात के पूर्व मंत्री निर्मला वाधवानी व दिल्ली स्टडी ग्रुप के प्रमुख पदाधिकारी योगेश टण्डन, डॉ अशोक शर्मा, संतीद्रा कुमारी, शुभम गुप्ता, हिरा मजोका, बिजेंदर यादव, बृजपाल उपाध्याय, डोली जीनवाल, गोकुलेश भारद्वाज तथा गोपाल झा इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवासी नेपाली जनकल्याण समिति के बाल कलाकार कृष्णा थापा, अरूसी, दक्षा ठाकुर व मीना अधिकारी ने नेपाली नृत्य किया।

Comments are closed.