समग्र समाचार सेवा
कोयंबटूर, 8अक्टूबर। पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने बृहस्पतिवार को उन लोगों का साथ देकर विवाद खड़ा कर दिया जो विभिन्न हिंदू सांस्कृतिक पहचान खासकर मंदिरों की पहचान को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
सम्राट राजा राज चोल के बारे में फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन द्वारा की गई टिप्पणी और अभिनेता कमल हासन द्वारा दिए गए समर्थन पर एक सवाल के जवाब में सुंदरराजन ने पत्रकारों से कहा कि उनका पालन-पोषण राजा चोल के शासनकाल के दौरान निर्मित तंजावुर में विशाल बृहदेश्वर मंदिर के आस पास वाले क्षेत्र में हुआ था.
Highlighted the significance of Indian Culture & Tradition, no other culture has got this much values & belief system.https://t.co/GVoNgwhKxh.@PMOIndia @HMOIndia @MinOfCultureGoI @pibchennai @DDPodhigaiTV @PIB_India @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @airnews_puduvai @ANI pic.twitter.com/yJpUHa3Jhv
— Dr Tamilisai Soundararajan (@DrTamilisaiGuv) October 6, 2022
वेत्रिमारन ने कहा है कि राजाराज चोल हिंदू राजा नहीं थे और अभिनेता कमल हासन ने भी उनकी बात का समर्थन किया है. उपराज्यपाल ने कहा कि पहले से ही ऐसी कई पहचानों को छिपाया जा चुका है और अपने लाभ के लिए इसका दुरुपयोग करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा की अवधारणा तमिलों में निहित है, शैव और वैष्णववाद दोनों ही हिंदुओं की पहचान हैं.
पुडुचेरी में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर, सुंदरराजन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ‘अब उज्ज्वल’ है.
Comments are closed.