हिंदू सांस्कृतिक पहचान को छिपाने की कोशिश के ख‍िलाफ लोग आवाज उठाएंगी पुडुचेरी की उपराज्यपाल

समग्र समाचार सेवा
कोयंबटूर, 8अक्टूबर। पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने बृहस्पतिवार को उन लोगों का साथ देकर विवाद खड़ा कर दिया जो विभिन्न हिंदू सांस्कृतिक पहचान खासकर मंदिरों की पहचान को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

सम्राट राजा राज चोल के बारे में फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन द्वारा की गई टिप्पणी और अभिनेता कमल हासन द्वारा दिए गए समर्थन पर एक सवाल के जवाब में सुंदरराजन ने पत्रकारों से कहा कि उनका पालन-पोषण राजा चोल के शासनकाल के दौरान निर्मित तंजावुर में विशाल बृहदेश्वर मंदिर के आस पास वाले क्षेत्र में हुआ था.

वेत्रिमारन ने कहा है कि राजाराज चोल हिंदू राजा नहीं थे और अभिनेता कमल हासन ने भी उनकी बात का समर्थन किया है. उपराज्यपाल ने कहा कि पहले से ही ऐसी कई पहचानों को छिपाया जा चुका है और अपने लाभ के लिए इसका दुरुपयोग करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पूजा की अवधारणा तमिलों में निहित है, शैव और वैष्णववाद दोनों ही हिंदुओं की पहचान हैं.

पुडुचेरी में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर, सुंदरराजन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ‘अब उज्ज्वल’ है.

Comments are closed.