पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल पर हमला बोला,कहा श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर थाने ले जाने वाले पंजाब के वारिस नहीं हो सकते
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ ,25 फरवरी।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिना नाम लिए वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर पुलिस थाने तक ले जाने वाले किसी भी तरह से पंजाब और पंजाबियत के वारिस कहलाने के काबिल नहीं है। बेशक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल का नाम नहीं लिया लेकिन ये स्पष्ट है कि संकेत किस तरफ है।
उल्लेखनीय है कि कल ही डीजीपी गौरव यादव ने अजनाला थाने में हुई घटना को लेकर कहा था कि पालकी साहिब की आड़ में पुलिस पर हमला करना कायरता है। एक अन्य अहम घटनाक्रम में अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाऊंट बैन कर दिया गया है।
https://twitter.com/BhagwantMann?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1629411108619444224%7Ctwgr%5E15171a1f37938a6ca091a3f0c57afdacde63e6a4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.uttamhindu.com%2Fthose-who-take-sri-guru-granth-sahib-to-the-police-station-as-a-shield-cannot-be-the-heirs-of-punjab-bhagwant-mann%2F
Comments are closed.