ड्रग्स मामले में Punjab सरकार की बड़ी कार्रवाई, अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ FIR दर्ज

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 21दिसंबर। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मोहाली में FIR दर्ज कराई गई है। सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स के पुराने मामलों को लेकर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के दबाव में मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ FIR दर्ज, सियासत में नया धमाका, जानिए वजह | FIR registered against Akali Dal leader Bikram Majithia, know the reason | अकाली दल के

दरअसल, अकाली दल पिछले कई दिनों से यह आरोप लगा रहा था कि पंजाब सरकार लगातार पंजाब पुलिस के अफसरों पर बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य अकाली के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने का दबाव बना रही है। अकाली दल के नेता लगातार प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी आशंका जता रहे थे कि उनकी पार्टी के सीनियर नेताओं पर FIR दर्ज की जा सकती है।

हालांकि फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि किन धाराओं के तहत बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।

अकाली नेता Bikram Majithia के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मोहाली में FIR हुई दर्ज, ड्रग्स मामले के तहत लगाई गई धाराएं - Dainik Savera

SAD अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पुलिस विभाग को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अधिकारियों को अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि ईमानदार पुलिस अधिकारियों ने इन गैर-संवैधानिक आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया। अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा था कि इसलिए ही जल्दी जल्दी जांच ब्यूरो के दो अधिकारियों को बदल दिया गया है।

Comments are closed.