पंजाब: राज्य में शिअद विधायक समेत कई बिल्डर्स एवं कालोनाइजरों पर IT ने मारा छापा

समग्र समाचार सेवा
लुधियाना, 16नवंबर। पंजाब में दाखा विधानसभा क्षेत्र के अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के घर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे ही उनके घर पहुंच गई थी और जांच करनी शुरू कर दी। छापेमारी अभी भी जारी है। आईटी की टीम ने अयाली के चार दफ्तरों, अयाली गांव स्थित उनके घर और फार्महाउस में छापेमारी की। बता दें कि इससे पहले भी अयाली पर 1999 में आयकर का छापा पड़ चुका है। आईटी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर हैं।

इस छापामारी के दौरान आयकर अधिकारी संपत्ति की खरीद एवं बिक्री के अलावा अन्य कारोबारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। कई आवश्यक दस्तावेजों को कब्जे में भी लिया गया है। इसके अलावा काराेबारियों के परिवार के सदस्यों एवं मुलाजिमों से भी विभिन्न तरह के ट्रांजेक्शन्स को लेकर पूछताछ की जा रही है। आयकर अधिकारी अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं। उनका इतना ही कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस छापामारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति सामने आने का अनुमान है।

बता दें कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने साइकिल एवं पार्ट्स और फिर ड्राई फ्रूट के कारेाबारियों पर भी रेड की थी और वहां से भी करोड़ों की अघोषित संपत्ति सामने आई थी। इसके बाद अब इनवेस्टिगेशन विंग ने कोलोनाइजरों एवं बिल्डर्स को निशाने पर लिया है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के अलावा जालंधर, अमृतसर, अंबाला, चंडीगढ़, गुरूग्राम समेत कई शहरोें से आए आयकर अधिकारी इस छापामारी में सहयोग कर रहे हैं। आईटी टीमों ने शिअद के विधायक मनप्रीत अयाली के मुल्लांपुर दाखा स्थित दफ्तर, हंबड़ा रोड स्थित गोल्फ लिंक अपार्टमेंट, अयाली के घर, फार्म हाउस के अलावा तमाम ठिकानों और अयाली कलां स्थित सनव्यू इंक्लेव के संचालकों के ठिकानों पर भी छापामारी जारी है।
जानकारी मुताबिक इस पूरी छापामारी में 100 से अधिक इनकम टैक्स स्टाफ की टीम पूरे पंजाब भर से बुलाई गई है। यह टीमें आज सुबह करीब 5:30 बजे लुधियाना के किचलू नगर ऑफिस में पहुंच गई थी जिसके बाद इन टीमों की ओर से मनप्रीत सिंह अयाली के निवास और अन्य व्यापारिक परिसरों पर छापामारी आरंभ कर दी गई है जानकारों के मुताबिक पिछले करीब 2 से 3 साल में लुधियाना में कुछ कॉलोनियों के दाम आसमान छू गए जिनमें इन कॉलोनाइजर्स की कालोनियां भी शामिल बताई जा रही है।

सन व्यू इंक्लेव जोकि साउथ सिटी के नजदीक अयाली कलां गांव में पड़ती है। इस कॉलोनी में प्रॉपर्टी के दाम कुछ ही महीनों में 80 हज़ार रुपए प्रति गज़ का स्तर छू गए छू गए गए थे और इस बीच इन इन कॉलोनियों में शहर के कई बड़े फाइनेंसर, राजनेता और सरकारी अफसरों की ओर से करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए जाने की बातें चर्चा में बनी हुई थी।

Comments are closed.