भाजपा में शामिल हो सकते है पंजाब लोक कांग्रेस के चीफ व पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। पंजाब की राजनीति में जल्द ही बड़ी सियासी चहलकदमी देखने को मिल सकती है. राज्य में अपने कुनबे को मजबूत करने की जुगत में लगी भाजपा को पूर्व सीएम का सहारा मिलेगा. जानकारी के अनुसार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के चीफ अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह बीजेपी में शामिल होंगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह अपनी नई पार्टी का बीजेपी में विलय भी करेंगे. बताते चलें कि सिंह (80) ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और PLC का गठन किया था. वह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.

अमरिंदर सिंह के बीजेपी में आने से पार्टी को राज्य में खासी मजबूती मिलेगी. वह पंजाब में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे और देश के उन चुनिंदा राज्यों के सीएम थे, जहां प्रचंड लहर के बावजूद बीजेपी की सरकार नहीं बनी थी. जमीनी स्तर पर कैप्टन की पकड़ का फायदा निश्चित तौर पर भाजपा को मिलेगा. अब तक बीजेपी, पंजाब में अकाली दल के साथ चुनाव लड़ रही थी, पिछले चुनाव से पहले यह रिश्ता भी टूट गया. लंबे समय तक गठबंधन में रहने के चलते पार्टी का कोई खास संगठन नहीं था. अमरिंदर के आ जाने से बीजेपी को पंजाब में अपना कैप्टन मिल सकता है. ऐसा हो जाने से बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मुकाबले में आ जाएगी.

अमरिंदर अकेले नहीं बल्कि अपने पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. जानकारी मिल रही है कि उनकी बेटी जय इंदर कौर, बेटा रनिंदर सिंह और पोता निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उनकी पत्नी सांसद प्रणीत कौर अभी भी कांग्रेस में हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कैप्टन को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

Comments are closed.