पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने भी पूरे राज्य में लगाया नाइट कर्फ्यू

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 7अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, पूरे पंजाब में 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इससे पहले नाइट कर्फ्यू पंजाब के सिर्फ 12 जिलों में ही 10 अप्रैल तक लागू था, लेकिन अब इस पूरे राज्य में लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इस दौरान राजनीतिक धरने-प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं होगी

प्रदेश सरकार ने राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा किसी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पंजाब में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है और कहा है कि राज्य में मिलने वाले 80 फीसदी केस यूके वैरिएंट के हैं, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है और युवाओं को भी चपेट में ले रहा है।
बता दें कि तमाम उपायों के बाद भी पंजाब में कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,900 नए केस सामने आए हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या प्रदेश में 25,913 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 7,216 नए केस सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 25 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं।

Comments are closed.