उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ 

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 4जुलाई। उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। बता दें, इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा।

सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य , बिशन सिंह , सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या, यतीश्वरानंद ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।

Comments are closed.