दलितों पर अपमानजनक टिप्पणी करके फंसे टीएमसी उम्मीदवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल राजद-टीएसी पर उठाए सवाल

समग्र समाचार सेवा
पटना,16अप्रैल।
टीएमसी उम्मीदवार अनुसूचित जाति के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी राजनीतिक घेरे में आ फंसे है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल राजद-कांग्रेस की चुप्पी पर कई सवाल खड़े कर दिए है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बंगाल चुनाव में भाजपा को एससी, एसएसटी, ओबीसी समेत समाज के हर एक तबके के मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है। इनकी बौखलाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि इनके नेता अब खुलेआम इस समाज के लोगों को गलियां देने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की आरामबाग विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल खान ने बीते दिन दलित समाज के लोगों को, स्वभाव से ही भीख मांगने वाला बताया। दलित समाज के लोगों के कलेजे को छलनी कर देने वाले इस बयान की जितनी निंदा की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए दलित सम्मान सर्वोपरि है।
डॉ जायसवाल ने राजद-कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण पर राजद-कांग्रेस की चुप्पी साधे रखना शोभा नही देता है। अभी तक इनके मुंह से ममता बनर्जी या उनकी पार्टी के खिलाफ एक शब्द तक नहीं निकला है और राजद तो खुलकर इन चुनावों में ममता बनर्जी के पक्ष में खड़ी है।

Comments are closed.