राहुल गांधी का हमला : किसानों की आत्महत्या पर बोले- क्या ये सिर्फ आंकड़ा है?

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 जुलाई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ तीन महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है या उजड़े हुए घरों की दास्तान?

कर्ज में डूबता किसान, चुप बैठी सरकार

राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि किसान हर दिन कर्ज के बोझ में दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीज, खाद और डीजल लगातार महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन सरकारी एमएसपी की कोई गारंटी नहीं है। राहुल ने कहा कि किसान जब तक कर्जमाफी की मांग नहीं करता, तब तक सरकार उसे नजरअंदाज करती है। उन्होंने तंज कसा कि सरकार तमाशबीन बनी बैठी है और किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय अपने पीआर में मस्त है।

उद्योगपतियों की कर्जमाफी पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने अनिल अंबानी के खिलाफ एसबीआई फ्रॉड का जिक्र करते हुए कहा कि जब उद्योगपतियों की बात आती है तो सरकार अरबों रुपये का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन किसानों के लिए कोई राहत नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कभी किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में अन्नदाता की जिंदगी ही आधी होती जा रही है।

कर्जमाफी पर सरकार की सफाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने किसानों की कर्जमाफी का बड़ा वादा किया था। लेकिन छह महीने बाद भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने हाल ही में कहा कि किसान सरकार की घोषणा का इंतजार करने के बजाय समय पर अपनी फसल ऋण की किस्तें चुकाएं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भरोसा दिलाया कि सरकार वादों को पूरा करने को लेकर सजग है और किसानों को निराश नहीं किया जाएगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.