समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 7 जून: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष के दौरान ‘सरेंडर’ करने के लिए मजबूर किया। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ट्रंप ने यह बात 11 बार दोहराई है और वे वही बात कह रहे हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं।
राहुल गांधी ने बिहार के राजगीर में भी इस आरोप को दोहराते हुए कहा कि मोदी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि यह सच है। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने 11 बार कहा कि मोदी ने उनके दबाव में आकर सरेंडर किया। मोदी यह कहने में असमर्थ हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार के अगली जनगणना के दौरान जाति आधारित गणना करने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, “आप जानते हैं कि उन्हें सरेंडर करने की आदत है।”
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने जाति आधारित जनगणना की मांग जोर-शोर से उठाई थी।
राहुल गांधी ने 3 जून को भोपाल में भी कहा था कि “ट्रंप ने मोदी को फोन कर इशारा किया कि ‘नरेंद्र, सरेंडर’ और मोदी जी ने ‘जी हुजूर’ कहकर उस आदेश का पालन किया।”
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष 10 मई को खत्म हुआ था। ट्रंप ने उस समय युद्धविराम की घोषणा की थी और कहा था कि अमेरिका ने मध्यस्थता की है। लेकिन भारत सरकार ने इन दावों को खारिज किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि कांग्रेस इस विषय को लगातार उठाए हुए है।
वहीं भाजपा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उनकी मानसिकता को “बीमार” और “खतरनाक” बताया। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना अधिकारियों के ब्रीफिंग की तुलना आत्मसमर्पण से की, जो अस्वीकार्य है।
Comments are closed.