समग्र समाचार सेवा
सासाराम, 17 अगस्त: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार से बिहार के सासाराम से अपनी 1300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन इस यात्रा पर प्रदेश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से बिहार में बेहतर सड़कें बनी हैं, जिन पर होकर राहुल गांधी अपनी यात्रा निकाल रहे हैं।
“अगर सड़कें न होतीं, तो यात्रा ठप्प हो जाती”
अशोक चौधरी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिस सड़क पर यात्रा निकाल रहे हैं, वही नीतीश कुमार की देन है। अगर ये सड़कें न होतीं, तो राहुल गांधी की यात्रा 1300 किलोमीटर तो दूर, 100 किलोमीटर में ही रुक जाती। गाड़ी का टायर और हैंडल पंचर हो जाता और यात्रा बीच रास्ते में ठप्प हो जाती।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले बिहार के सीएम को शुक्रिया अदा करना चाहिए।
‘वोटर अधिकार यात्रा का कोई फायदा नहीं’
चौधरी ने दावा किया कि इस यात्रा से कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। कांग्रेस, राजद के पीछे चल रही है, लेकिन इससे उसे राजनीतिक रूप से कुछ हासिल नहीं होगा। अगर कांग्रेस पहले सक्रिय होती, तो राजद इतना प्रभावशाली नहीं होता और कांग्रेस का बड़ा जनाधार होता।”
नीतीश सरकार की उपलब्धियों की गिनती
अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को अपना परिवार माना है और ‘न्याय के साथ विकास’ के मॉडल पर काम किया है। उन्होंने दावा किया कि—
- हर घर तक बिजली और पानी पहुंचाया गया है।
- सड़क नेटवर्क को मज़बूत बनाया गया है।
- सरकार उन लोगों के लिए भी काम करती है जो उन्हें वोट नहीं देते।
उन्होंने कहा कि वोट चोरी के आरोप बेमानी हैं, क्योंकि नीतीश सरकार ने हमेशा पारदर्शी तरीके से काम किया है।
विपक्ष पर हमला
अशोक चौधरी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने “संविधान खतरे में है” का नारा देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बिहार की 70 प्रतिशत जनता नीतीश और एनडीए के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार संसद नहीं चलने देता और मुद्दों को बेवजह उछालता है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि आयोग ने साफ कर दिया है कि कोई भी मतदाता मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाएगा।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार की राजनीति को गरमाने लगी है। एक ओर कांग्रेस और राजद इसे जनता के हक की लड़ाई बता रहे हैं, तो दूसरी ओर एनडीए नेता इस पर तंज कसकर इसे राजनीतिक नौटंकी करार दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह यात्रा बिहार की राजनीति में कितना असर डालेगी, यह देखने वाली बात होगी।
Comments are closed.