तेलंगाना के ऑटो ड्राइवर से राहुल गांधी ने की मुलाकात, गिग और स्वच्छता श्रमिकों की सुनी समस्‍याएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की. दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है.
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (28 नवंबर) को तेलंगाना के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता श्रमिकों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन लोगों की परेशानियां जानीं और सरकार बनने पर समस्याएं हल करने का अश्वासन दिया. राहुल इससे पहले भी कुलियों, मछुआरों और ट्रक चालकों से मिलते रहे हैं.

 

Comments are closed.