समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 अगस्त: कांग्रेस ने मोदी सरकार और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मुद्दा उठाया है। पार्टी का दावा है कि यह सिर्फ चुनावी घोटाला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान से सीधा विश्वासघात है।
राहुल गांधी का कड़ा संदेश
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ‘वोट चोरी’ के दावे को दोहराते हुए कहा, “वोट चोरी केवल एक चुनावी घोटाला नहीं है, यह संविधान और लोकतंत्र के साथ एक बड़ा विश्वासघात है। दोषियों को यह सुन लेना चाहिए—समय बदलेगा, सज़ा ज़रूर मिलेगी।”
1,00,250 नकली वोट का आरोप
गुरुवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक के बेंगलुरु मध्य लोकसभा क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए 1,00,250 नकली वोट बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुआ, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए।
राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी सिर्फ़ 25 सीटों के अंतर से प्रधानमंत्री बने… अगर हम अन्य सीटों पर भी जांच करें, तो लोकतंत्र की सच्चाई सामने आ जाएगी।”
चुनाव आयोग पर सबूत नष्ट करने का आरोप
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर सीसीटीवी और वेबकास्टिंग फुटेज को केवल 45 दिन तक सुरक्षित रखने का निर्देश देकर सबूत नष्ट कर रहा है। इस मामले पर कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से शपथ लेकर सबूत देने को कहा है।
शशि थरूर का समर्थन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि यह आरोप बेहद गंभीर हैं और चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। थरूर ने कहा, “हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।”
बीजेपी का पलटवार
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा कि कांग्रेस ने इस मामले में कानूनी आपत्ति क्यों नहीं जताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी कर रहे हैं।
कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में ‘वोट अधिकार रैली’ में शामिल होंगे। रैली का नारा है— “हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारा संघर्ष”। इस विरोध प्रदर्शन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.