गांधी ने केंद्र सरकार के फैसलों पर उठाए सवाल, कहा- इससे घटी मां लक्ष्मी, दुर्गा माता और सरस्वती माता की शक्ति

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर केंद्र के फैसलों पर सवाल उठाया और बेतुका बयान भी दिया है। उनके बयान पर काफी लोगो ने नाराजगी भी जाहिर की है। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी सरकार के नोटबंदी, जीएसटी व कृषि कानून के कारण माता दुर्गा, लक्ष्मी माता और सरस्वती माता की शक्ति घट गई है।

राहुल गांधी ने सबसे पहले मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछा, ‘हिंदुस्तान में नोटबंदी से मां लक्ष्मी की शक्ति घटी या बढ़ी, जोर से बोलिए, इसके आगे उन्होंने कहा, आप कांग्रेस के कार्यकर्ता हो… बढ़ी या घटी’ इसके बाद उधर से जवाब आता है ‘घटी’। इसके बाद राहुल पूछते हैं, ‘जीएसटी से लक्ष्मी की शक्ति घटी या बढ़ी’ पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर जवाब देते हैं ‘घटी’

इस दौरान राहुल गांधी बार बार अपने सवालों में देवियों की शक्ति के बारें में व्यंग कर सरकार पर निशाना साध रहे थे। राहुल गांधी ने कहा, ‘जो किसानों के नए कानून आ रहे हैं, उन कानूनों से दुर्गा माता की शक्ति बढ़ी या घटी, नुकसान हुआ, उनको चोट पहुंची।’

वो कार्यकर्ताओं से पूछते हैं, जब हिंदुस्तान के हर संस्थान में, हर कॉलेज में, हर स्कूल में आरएसएस का व्यक्ति बैठाया जाता है, तो सरस्वती माता की शक्ति घटती है या बढ़ती है’ तो वहां बैठे लोग जवाब देते हैं, ‘घटती’ है, फिर राहुल कहते हैं, तो ये हो क्या रहा है।

Comments are closed.