समग्र समाचार सेवा
कन्नूर, 1 जुलाई। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अपने लोकसभा जिले वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। वहां वह किसान बैंक भवन का उद्घाटन और यूडीएफ बहुजन संगम सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहुल गांधी का विमान पहुंचा, जहां पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने गांधी की अगवानी की.
#WATCH | Kerala: Congress leader Rahul Gandhi arrives in Kannur. He will now proceed to his Parliamentary constituency Wayanad, by road. pic.twitter.com/QfbBevYY0P
— ANI (@ANI) July 1, 2022
क्यों वायनाड दौरे पर हैं राहुल गांधी?
सत्तारूढ़ माकपा की छात्र यूनिट स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने वायनाड के कलपेट्टा में राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. एक सप्ताह बाद वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड में अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
Comments are closed.