समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। तेलंगाना के भूपालपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बीजेपी, बीआरएस और AIMIM पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव में हारने जा रहे हैं. इस चुनाव में राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है. आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए.आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है. पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है.
तेलंगाना के भूपालपल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना देश के लिए एक्स-रे का काम करेगी. जब मैं जाति जनगणना पर बोलता हूं तो न तो पीएम और न ही तेलंगाना के सीएम कुछ कहते हैं. राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं.बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है. मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी? मैं बीजेपी से लड़ता हूं…
#WATCH | "Caste census will act as an x-ray for the nation. When I speak on caste census, neither the PM nor the Telangana CM say anything", says Congress MP Rahul Gandhi in Bhupalpally of Telangana. pic.twitter.com/iRrm59f4i8
— ANI (@ANI) October 19, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम को देखें ये तीन पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं. ये लोग आपस में मिले हुए हैं. वहीं, बीआरएस नेता के. कविता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं, उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर तेलंगाना सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. तेलंगाना के लोगों के बारे में राहुल गांधी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.अपना राज्य खुद कैसे चलाना है ये हम जानते हैं.। प्रति व्यक्ति आय के मामले में धान उत्पादन और सिंचाई परियोजना के मामले में हम देश में नंबर एक राज्य हैं.
इससे पहले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच ‘गुप्त साठगांठ’ है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं. कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का “बी-टीम अभियान” शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को “उपहार” क्यों दी.
Comments are closed.