बैरिकेडिंग हटाए जाने पर बोले राहुल गांधी, जल्द ही तीनों कृषि कानून भी हटा दिए जाएंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास गाजीपुर में किसान आंदोलन स्थल से नाकेबंदी हटाने पर तंज कसा है। राहुल ने लिखा अभी तो सिर्फ दिखावटी बाधाओं को हटा दिया गया है, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानूनों को भी हटा दिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिखावटी बैरिकेड हटे हैं,
जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद!

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास गाजीपुर में किसान आंदोलन स्थल से कंटीले तार और बैरिकेड्स हटाना शुरू कर दिया था। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली में एक ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हिंसा के बाद, पुलिस ने लोहे और सीमेंट के बैरिकेड्स और कांटेदार तार लगा दिए थे।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू किया, जो देर रात तक चलता रहा।
इस मामले में बाहरी जिला दिल्ली पुलिस के डीसीपी परमिंदर सिंह का कहना है कि फोर्स की रोजाना आवाजाही होती है इसलिए कुछ चीजें हटा दी गईं लेकिन रास्ता खोलने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को हटा दिया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से आदेश आया है इसलिए हम बैरिकेड्स हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।

Comments are closed.