समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर को लेकर एलन मस्क को बधाई दी है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर हेट स्पीच और फैक्ट चेक को लेकर भी एलन मस्क से बड़ी अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि उम्मीद है अब पहले से अधिक जवाबदेही होगी. न अफ्रती बातें रुकेंगी और सत्यापित बातें ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा.
Congrats @elonmusk.
I hope @Twitter will now act against hate speech, fact check more robustly, and will no longer stifle the opposition’s voice in India due to government pressure. pic.twitter.com/j2unZeYYj6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उम्मीद है ट्विटर अब हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई अब ठीक ढंग से होगी. और अधिक मजबूती के साथ फैक्ट चेक करेगा. ये भी उम्मीद है कि अब सरकार के दबाव में भारत के विपक्ष की आवाज को नहीं दबाया जायेगा.
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा है. अब ट्विटर पर पूरी तरह से एलन मस्क का नियंत्रण होगा. एलन मस्क द्वारा ये डील काफी समय पहले से की जा रही थी, जो अब पूरी हो पाई है.
Comments are closed.